23 जनवरी को स्पोर्टस स्टेडियम में मानव श्रृंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में डीएम ने की बैठक

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम

       मेरठ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा 23 जनवरी को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में मानव श्रृंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विस्तार से बताते हुये कहा कि सडक सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पूर्वान्ह 11.00 बजे मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया जायेगा। उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु समस्त विभागो की जिम्मेदारी को सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही की जाये तथा जनपद की एनजीओ, स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, सिविल डिफेन्स तथा अन्य सामाजिक संस्थाओ की भागादारी सुनिश्चित की जाये तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। 

उन्होंने समस्त संबंधित को निर्देशित किया कि आवागमन हेतु परिवहन की व्यवस्था स्टेडियम में साफ-सफाई, ड्रोन, एलईडी स्क्रीन एवं अन्य ग्राउंड फैसिलिटी को उपलब्ध कराये जाने हेतु पूर्व में ही तैयारी सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि स्कूली बच्चे एवं संस्थाओ को अच्छी परफॉरमेन्स के लिए पुरूस्कृत किये जाने हेतु आवश्यक तैयारी कर ली जाये। यह कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता के अंतर्गत किया जाना है किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम से निश्चित ही मेरठ एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होने कहा कि अन्य स्थानो पर भी मानव श्रृंखला में विद्यालयो के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ तथा समस्त स्टैक होल्डर विभागो के कार्मिको द्वारा अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts