आईआईएमटी कालेज में हुआ अधिकारी और लाभार्थी का विशेष संवाद

मेरठ । आईआईएमटी कालेज में अधिकारियों और लाभार्थियों का विशेष संवाद हुआ। लाभार्थियों ने इस दौरान सरकार की योजनाओं को लेकर अपने विचार अधिकारियों के समक्ष व्यक्त किए। अधिकारियों ने लाभार्थियों को आम जनता को सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन की उपस्थिति में यह संवाद आयोजित हुआ। अधिकारियों ने तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए बेहद ही सरल तरीका उपलब्ध है और जागरूकता सभी में आए इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह सरकार की योजनाओं के बारे में जानें।आयुष्मान योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं से भी अधिकारियों का सीधा संवाद हुआ रोजगार सृजन को लेकर सरकार की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts