जलशक्ति मंत्री ने कमालपुर जागृति विहार में किया गया एसटीपी (220 एमएलडी) एवं सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 

मेरठ जलशक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा कमालपुर जागृति विहार में एसटीपी (220 एमएलडी) एवं सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया।

 शिलान्यास के दौरान मंत्री  ने कहा कि मेरठ में 22 करोड़ लीटर  पानी प्रतिदिन शुद्ध कर सके ऐसे संयंत्र का शिलान्यास किया गया है। संयंत्र के बनने पर मेरठ को इससे लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने स पूर्व देश में बडी संख्या में परियोजनाएं अधूरी पडी हुई थी। प्रधानमंत्री  के कुशल नेतृत्व में ऐसी परियोजनाओ को पूर्ण करने के साथ-साथ बडी संख्या में परियोजनाओ को लाया गया तथा वृहद स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के अंतर्गत आज मेरठ में शिलान्यास किये गये परियोजना समय से पूर्ण कराते हुये संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। मा0 मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधि-विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts