त्यागी भूमिहार समाज ने विधायक अतुल प्रधान केचार दिसम्बर को होने वाले  अनशन को दिया समर्थन 

 बोले  जनप्रतिनिधि को जनता की लडाई लडना कोई गुनाह नहीं 

 मेरठ।  निजी अस्पतालों द्वारा आम जनता के साथ की जा रही लूट खसौट के विरोध में सपा विधायक अतुल प्रधान के समर्थन कई राजनीतिक व सामाजिक संगठन समर्थन खडे हो  गये है। शनिवार को कुटी स्थित एक गैराज 
भूमिहार त्यागी समाज के मांगराम त्यागी ने उनको अनशन के लिए पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने साफ कहा कि आम जनता की लडाई लडने वाले विधायक के साथ जब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है। वह उनके साथ खडा है। 

 मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा डाक्टर ,जज व वकील को भगवान का रूप दिया जाता है। लेकिन इसमें सबसे अधिक डाक्टर पूरी तरह व्यवसाई हो गये है। अस्पतालों में लूट खसाेट मचा रखी है। इन पर शिकंजा कसना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा ये दोनो बीमारी नहीं होते । क्यों अगर इन्हें अगर जुकाम हो जाए तो चिकित्सकों की टीम उनके लिए रात दिन लगी रहती है। उन्होंने दिवंगत चौधरी चरण का उदाहरण देते हुए कहा चौधरी चरण सिंह ने रात के समय आम आदमी रूप् धारण कर थाने में पहुंचे गये। उनसे पचास रूपये मांगे थे। जिसमें उन्होंने थाने के सभी को संस्पेड किया  था। उन्होंने योगी जी को आवश्यकता है वह हकीकत जानने के खुद अस्पताल में जाए को हकीकत खुद ब खुलकर सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा उन्होंने हिन्दी, उर्दु व अग्रेजी भाषा देखे है। लेेकिन चिकित्सकों को कौन सी भाषा में दवाई लिखते हुए वह सिर्फ अस्पताल के अंदर मौजूद मेडिकल स्टोर के लाेग ही समझ सकते है।  उन्होंने कहा विधायक अतुल प्रधान तो अपना अपने परिवार का उपचार कराना चाहते है। प्रोटोकोल के तहत उनका उपचार को आसानी से हो जाएगा। वह तो आम जनता की लडाई लड रहे है। उन्हाेने भाजपा को चेताते हुए कहा अभी भी समय है। वरना उनका इलाज बंध जाएगा। उन्होंने कहा किसान, आम आदमी की लडाई लडने वाले विधायक अतुल प्रधान के साथ अंतिम लडाई में पूरी तरह साथ रहेंगे। चाहे उन्हें जेल क्यों न जाना पडे। 

 वही विधायक अतुल प्रधान ने आगामी चार दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में होने वाले अनशन बाेलते हुए कहा उनकी लडाई निजी अस्पतालों में चल रही लूट खसौट को लेकर है न किसी नर्सिग होम । आम आदमी को प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराना मुशिकल हो गया है। जांच, आपरेशन , टेस्ट के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है। अगर वह विरोध करते है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है। उन्होंने कहा आगामी चार दिसम्बर को अनशन समाज के हर वर्ग ेका उन्हें समर्थन मिल रहा है। आपको उसी दिन पता चल जाएगा वह सही है या गलत । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts