कूच बिहार ट्राफी अंडर -19 

 दिल्ली को 294 पर समेटने के बाद यूपी की स्थिति मजबूत 

 दो विकेट के नुकसान पर यूपी ने बनाए 218 रन बनाए 

 ओपनर मानव संधू 106 रन बनाकर क्रीज पर जमे है 

 मेरठ।  भामा शाह क्रिकेट मैदान पर चल रहे कूच बिहार ट्राफी में दिल्ली  बनाम यूपी के बीच खेले जा रहे मैच मेें दिल्ली की टीम ने कल के स्काेर से आगे खेलना आरंभ किया। दिल्ली की पूरी टीम 294 रन के स्कोर पर टीम पवेलियन लौट गयी। दिल्ली की ओर से आदित्य भंडारी ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए। यूपी की ओर से हितेश व यासीन खान ने दिल्ली की आधी की टीम को पवैलियन लाैटाया। 

 यूपी टीम दिल्ली की टीम को ऑउट करने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। फार्म में चल रहे। ओपनर  के रूप में मानव संधु व दीपक राणा मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत करते हुए मैदान में चारों ओर शॉट लगाना आरंभ किया। यूपी को पहला दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर लगा उस समय यूपी का स्कोर 9 रन था दीपक एक गेंद को समझने में गलती कर बैठे वह दिव्यांश की गेंद पर ऑउट हो गये। इसके बाद मानव का साथ देने के लिए मैदान में कप्तान याशू प्रधान मे ंउतरे । दोनो बल्लेबाजों ने गेंद पर नजर जमाकर मेैदान में शाँट लगाने आरंभ किया। मावन संधु ने आक्रमक रूख अपनाते हुए मैदान में चारों ओर शॉट लगाते हुए दिल्ली के खिलाडियों को फैलने के लिए मजूबर कर दिया। चायकाल तक यूपी के एक विकेट के नुकसान पर  160रन हो गये।चायकाल के बाद यूपी को दूसरा झटका उस समय लगा जब क्रीज पर पैर जमा चुके  यासू 76 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आऊट हो गये। दोनो बल्लेबाजों के बीच 151 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद संधु का साथ देने के लिए काव्य तेवतिया मैदान में उतरे । उन्होंने मानव का बखूबी साथ दिया। इस दौरान मानव ने अपना शतक भी पूरा किया। मैदान में बैठे यूपी के ,खिलाडियों ने मानव के शतक पर प्रसन्नता जताते हुए होसअफजाई की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 218 रन है। यूपी अभी भी दिल्ली से 76 रन पीछे है। मैच के तीसरे दिन उसे दिल्ली पर लीड लेने के लिये तेजी से रन बनाने होंगे। उसके आठ विकेट शेष है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts