एचआईवी के संक्रमण और उसके कारण और बचाव के बारे में दी जानकारी
मेरठ। डीएन डिग्री कॉलेज डिग्री कॉलेज में वाई आर जी केयर संस्था की तरफ से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एचआईवी और एडस की कार्यशाला की गई जिसमें वाईआरजी केयर संस्था के सेंटर मैनेजर मोहम्मद इरफान अली द्वारा एचआईवी का इतिहास और पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और एचआईवी और एड्स की बेसिक जानकारी में एचआईवी के संक्रमण और उसके कारण और बचाव के बारे में बताया गया।
नाको के टारगेट 95 95 95 इसको विस्तार पूर्वक बताया एचआईवी से होने वाली मृत्यु दर के बारे में बताया गया और एचआईवी की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कहां कहां की जाती है प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एचआईवी की टेस्टिंग बिल्कुल मुफ्त की जाती है यह भी बताया गया और YRG केयर संस्था की तरफ से जिन मरीजों की एचआईवी की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जाती है उनका लगातार फॉलो अप उनकी काउंसलिंग उनकी फैमिली की टेस्टिंग काउंसलिंग लगातार की जाती है यह भी बताया गया जितनी भी जनपद मेरठ में माइग्रेंट पापुलेशन है जो की लगातार अपने किसी न किसी कार्य से मेरठ से रोजगार के सिलसिले में बाहर जाती है या फिर अन्य किसी जनपद से मेरठ में आकर कार्य करती है ऐसी माइग्रेंट पापुलेशन पर किस प्रकार एचआईवी की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग और यदि एचआईवी पॉजिटिव आ जाता है तो उनको सरकारी ऐ आर् की सेंटर से जोड़ना यह सब संस्था कार्य कर रही है एचआईवी के फैलने के कारण बताए गए फैलने के कारण मुख्यतः चार कारणो से फैलता है असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से ,संक्रमित सुई के प्रयोग से गर्भवती माता से उसके होने वाले बच्चों को, दूध पीने वाले बच्चों को उसकी मां से, से एचआईवी फैलता है
साथ हीसंस्था के मैनेजरमोहम्मद इरफान अली नेटीवीट्यूबरक्लोसिस की भी जानकारी दी इस कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सवाल किए गए कार्यशाला में विद्यार्थियों का उत्साह काफी सराहनीय था विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक एचआईवी से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के सवाल किये जैसे क्या एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति दवा खाने से पूर्णतया स्वस्थ हो जाता है ।क्या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति फैमिली प्लानिंग कर सकता है आदि इस प्रकार के सवाल विद्यार्थियों द्वारा किए गए ।डीएन डिग्री कॉलेज केप्रिंसिपल और कार्यशाला को आयोजित करने में भरपूर योगदान देने के लिए संस्था की तरफ से बहुत धन्यवाद किया गया।
कार्यशाला को सफल बनाने में भर्षक प्रयास और सराहनीय सहयोग डॉक्टर वंदना गर्ग का रहा जिसके लिए अंत में मोहम्मद इरफान अली द्वारा संस्था की तरफ से उनका भी स्पेशल धन्यवाद दिया गया सभी स्टाफ और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment