जो काम वर्तमान पार्षद को कराना चाहिए था वह कार्य पूर्व पार्षद ने कराया 

मेरठ । पार्षद तो बन गये। लेकिन विकास कार्य को पार्षद भूल गये है। ऐसा ही मामला  जाग्रति विहार ्  के सात वार्ड नम्बर 14 का प्रकाश में आया है। जहां पर नाले की दिवार गिर गयी थी। जिसके कारण लोगों के घराें की नींव  में पानी घुस गया था। स्थानीय लोगों ने वर्तमान में पार्षद गुंजन गौतम से इस बारे में कई बार  शिकायत की । लेकिन पार्षद ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर स्थानीय लोग पूर्व पार्षद समीर चौहान के पास पहुंचे। उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। 


 जिस पर पूर्व पार्षद ने नियम 117 सीबी के तहत टूटी पुलिस का बुधवार को निर्माण कराया । पूर्व पार्षद समीर चौहान का कहना है। 
 पुलिया बनवाने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद गुंजन गौतम से समस्या का निवारण करने की शिकायत कई बार की मगर पार्षद गुंजन गौतम ने स्थानीय लोगों की समस्या को  नजर अंदाज कर दिया। वही  पार्षद के कार्य से नाखुश स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखायी दिया । 
  स्थानीय लोगों का आरोप है कि  वर्तमान मे  निर्दलीय पार्षद गुंजन गौतम नहीं करा पा रही है  क्षेत्र का विकास स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद समीर चौहान से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया पूर्व पार्षद समीर चौहान  ने नगर निगम को अवगत कराया पूर्व पार्षद समीर चौहान ने नगर निगम के कोटे से पुलिया का कार्य कराया। 
 वही वतर्मान पार्षद के भाई गौरव ने बताया उनके पास किसी प्रकार की कोई शिकायत स्थानीय लोेगों ने नहीं की है। जहां पर पुलिया की दिवार का सवाल है। उस पर उन्होंनें कार्य करवाया था 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts