दिल्ली-जयपुर हाईवे मार्ग पर स्लीपर बस में लगी आग से दो की मौत ,12 लोग झुलसे

 गुरुग्राम ,एजेंसी। हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात एक बडा दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस में आग लगने से हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं। दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

 दिल्ली से जयपुर जा रही एक टूरिस्ट बस में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गूगल ऑफिस के सामने अचानक आग लग गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार कुछ लाेगों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। बस में सवार 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें मेदांता, दिल्ली के अस्पताल  और नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया है।

एसीपी, गुरुग्राम वरुण दहिया ने बताया कि साढ़े आठ से नौ बजे के बीच का घटनाक्रम है। अरुणाचल प्रदेश की नंबर प्लेट पर बस पंजीकृत है। दो शवों को बाहर निकाला जा चुका है। जो लोग घायल हैं उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के बयान लिए जानें, जिससे पता चल सके कि बस में आग कैसे लगी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। सूचना पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts