आरजीपीजी में रोजगार मेला आज और कल
छात्राओं को मिलेगा रोजगार पाने का मौका
25 से 30 तक कंपनिया रोजगार मेले मे मातृशक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी
मेरठ। आरजीपीजी कालेज में रविवार व सोमवार को राेजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 25 से30 तक कंपनिया रोजगार मेले मे मातृशक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक व सेवायोजन कार्यालय के शशि भूषण उपाध्याय (सहायक निदेशक) सेवायोजन ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि 6 और 7 नवंबर को महाविद्यालय प्रांगण में एक रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसको उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। शशि भूषण ने बताया कि25 से30तक कंपनिया रोजगार मेले मे मातृशक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी जिसमें कुछ मे उन्हे घर से काम करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि 12000 से27000 तक के वेतन कंपनियों द्वारा दिया जा सकता है। प्रेस वार्ता का संचालन प्रोफेसर नीना बत्रा द्वारा किया गया । रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में करियर काउंसलिंग सेल, मीडिया सेल , इंडस्ट्री अकैडमिया छात्र कल्याण परिषद तथा प्रॉक्टीरियल बोर्ड की सदस्यों ने मीडिया के साथ मिलकर विशद् चर्चा की और किस प्रकार मेले का क्रियांनवन होना है उस पर विचार किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने शशि भूषण को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उनके तथा महाविद्यालय के सहयोग से छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख सकेंगी, महाविद्यालय परिवार सदैव उनकी उन्नति की शुभेच्छा रखता है ।
No comments:
Post a Comment