समाधान दिवस पर पीडित परिवार की सदस्या ने उड़ेला अपने ऊपर केरोसिन

 किशोरी से दुष्कर्म के आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई न करने से आहत था परिवार 

 मेरठ। शनिवार को समाधान दिवस पर उस समय हडकंप मच गया जब दुष्कर्म के मामले में पहले तो पुलिस ने कोई कार्रवाई आराेपियों के खिलाफ नहीं । उसके बाद समाधान दिवस पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की आश्वसन दे दिया। जिस पर नाराज पीड़ित पक्ष की एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया। जिसको देखकर तहसील दिवस में हड़कंप मच गया तथा आनन फानन में पुलिस ने उस महिला से केरोसिन की बोतल छीन कर अपने कब्जे में में ली। 

 शनिवार को 2 बजे सम्पूर्ण समाधान में एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाने के लिए पीड़िता के परिजन  पहुंचे थे। लेकिन हर बार की तरह पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का इस बार भी आश्वासन दिया। फिर क्या था यहां पर आश्ववान मिलने  से आहत पीडित परिवार की सदस्या ने अपने ऊपर करोसिन उडेल लिया। महिला को अपने ऊपर करोसिन उडेलता देख समाधान दिवस में हडकंप मच गया। आनन फानन ने महिला से करोसिन की बोतल का महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छिना गया। पीडित परिवार का अधिकारियों से कहना था रिपोर्ट दर्ज कराने  बाद भी आरापी खुलेआम आम घुम रहे है। जब कि योगी सरकार महिला के खिलाफ उत्पीडन राेकने के सख्त कदम उठने का आदेश दे रही है। क्या यही आदेश का पालन हो रहा है। अधिकारियों ने पीडित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ितों ने बताया कि बीती रात भी उक्त आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनसे मारपीट का प्रयास किया था तथा मुकदमा वापस न लेने पर उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। एसएसपी ने थाना पुलिस को तुरंत ही कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts