एकल नृत्य प्रतियोगिता में छाई आरजीपीजी की छात्राएं
आर.जी.पी.जीकॉलेज में अन्तर महाविद्यालयी एवं अन्तरविश्वविद्यालयी ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, की प्रचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में छात्र कल्याण परिषद् ,संस्कृति संवर्धन एवं राष्ट्रीय पर्व समिति द्वारा 4 नवंबर 2023 को महावविद्यालय प्रांगण में अंतरमहाविद्यालयी एवं अन्तरविश्वविद्यालयी ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, डी. एन. कॉलेज, इस्माईल नेशनल महिला डिग्री कॉलेज, कनोहर लाल कन्या महाविद्यालय, डी.पी.बी.एस. कॉलेज अनूपशहर एवं शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय की जा छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शास्त्रीय व अर्धशास्त्रीय गीतों जैसे- नैनों वाले ने कैसा जादू डाला, ताल से ताल मिला, अयि गिरि नंदिनी, नमामि शमीशान निर्वाण रूपं, रघुकुल रीत सदा चली आई, मेरे ढोलना सुन,तेरे कारे-कारे नैना इत्यादि पर प्रतिभागियों की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘एकल नृत्य प्रतियोगिता’ के निर्णायक मंडल में अंग्रेजी विभाग की सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर बोनानी मिश्रा, गार्गी स्कूल की सेवानिवृत प्रवक्ता डॉ. शैल शर्मा तथा दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ के शिक्षक श्री श्यामल बनर्जी को शामिल किया गया । कार्यक्रम को अधिक मनोरंजक एवं रोमांचकारी बनाने के लिए मटरगस्ती बैंड( यश चौहान, चंदन ठाकुर, साहिल वरमानी, नवनीत सरल, अमरदीप, रोहन चक्रवर्ती ) को आमंत्रित किया गया था। दमा दम मस्त कलंदर, रमता जोगी, अलबेला सजन, जे तू अंखियां द सामने इत्यादि गाने बैंड द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिससे पूरे सभागार में एक खुशनुमा माहौल बन गया था ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जीतना-हारना प्रतियोगिया का अभिन्न हिस्सा है। जो जीते हैं वे जीवन में बेहतर करें, आगे बढ़े और जो कारणवश सफल नहीं हुए वे निराश बिलकुल न हों। क्योंकि जीत जहां खुशी देती है वहीं हार उसे लगातार परिश्रम करने की प्रेरणा देती है। व्यक्ति की कभी हार न मानने की आदत ही उसे एक न एक दिन जरूर जीत दिलाती है।’ कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण परिषद् , संस्कृति संवर्धन एवं राष्ट्रीय पर्व समिति की प्रभारी प्रो. रीनू जैन ने किया ।
अन्तरविश्वविद्यालयी एवं अन्तरमहाविद्यालयी ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ की प्रगति को द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से शहीद मंगल पांडेय कॉलेज की इशिका एवं रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की शिवानी को, तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से चौधरी चरण सिंह विवि. के सनी तोमर एवं इस्माईल महिला कॉलेज की अर्पणा को तथा सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ की सृष्टि गौतम को एवं यामिनी सिंह को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कल्याण परिषद्,संस्कृति संवर्धन एवं राष्ट्रीय पर्व समिति की शिक्षिकाओं – डॉ. अपर्णा वत्स, डॉ. पूनामलता, डॉ. छाया तेवतिया, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. नाज़िमा इरफान, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. स्वाति शर्मा, हेमंत शुक्ला, चिंकी उपाध्याय, अंजली गुप्ता, डॉ. उपासना सिंह, डॉ. किरण शर्मा, डॉ.पूजा राजौरिया, स्वाती मिश्रा, डॉ. नलिनी द्विवेदी, अनामिका, लक्ष्मी, प्रियंका, डॉ श्वेता त्यागी, ज्योति दूबे, नेहा टंडन इत्यादि का सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र -छात्राओं को प्रमाण -पत्र प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment