बाइक नहीं देने पर जानलेवा हमला,तमंचा दिखाकर कुंडल लूटे
मेरठ। थाना लोहियानगर काशीराम काॅलोनी में बाइक नहीं दी तो दूसरे समुदाय के दबंग ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित युवक और उसकी पत्नी ने जब आरोपी दबंग का विरोध किया तो दबंग ने पति पत्नी के साथ मारपीट करते हुए महिला के कुंडल लूट लिए और मौके से फरार हो गया। पीड़ित दंपत्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी दबंग पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं दंपति का कहना है कि उन्हें दबंग से जान का खतरा बना हुआ है।
काशीराम कॉलोनी निवासी वसीम का कहना है कि पास का ही रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक छोटू उसके पास रविवार देर रात्रि बाइक मांगने के लिए आया था। वसीम ने छोटू को बाइक देने से इनकार किया तो दबंग छोटू ने वसीम के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों का बीच बचाव कर कर घर भेज दिया। करीब आधा घंटे बाद आरोपी छोटू अपने हाथ में तमंचा लेकर वसीम के घर में घुस आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा जब वसीम की पत्नी बीच-बीच बचाव में आई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसके कुंडल लूट लिए। और जाते समय तमंचे की बट से घर के बाहर खड़े ऑटो का शीशा तोड़ दिया।पीड़ित वसीम का कहना है कि छोटू दबंग किस्म का युवक है और दबंग का कॉलोनी में खौफ है। दबंग उसकी हत्या भी कर सकता है। इसी के चलते पीड़ित लोहिया नगर थाने पहुंचा और आरोपी दबंग छोटू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दबंग पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी लोहिया नगर केपी सिंह का कहना है कि मामला दो समुदाय का है इसी के चलते आरोपी की तलाश में पुलिस भेज दी गई थी आरोपी घर से फरार हो गया था जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment