फलावदा में ईओ से अभद्रता करने पर कर्मचारियों ने किया हंगामा

 माफियाओं के खिलाफ तहरीर देने के बाद पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा 

मेरठ। फलावदा मौजूद करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को न्यायालय के आदेश पर खाली कराने फलावदा थाना पुलिस के साथ पहुंचे मवाना नगर पंचायत ईओ के साथ दबंगों ने अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर हंगामा हो गया। और मामले की जानकारी मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने सफाई ठप कर दी।



रविवार को मवाना नगर पंचायत ऑफिस में तैनात फलावदा ईओ कोर्ट के आदेश पर भारी पुलिस बल को साथ लेकर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को दबंगों से खाली करने के लिए पहुंचे थे। ईओ और पुलिस की मोजुदगी में भूमाफियाओं ने जमीन पर लगा नगर पंचायत द्वारा लगाया गया बोर्ड उखाड़ दिया। ईओ द्वारा विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पहुंचे नगर पंचायत अधिशासी सचिन पंवार भी मौके।पर पहुंच गए। आरोप है कि दबंगों ने अधिशासी अधिकारी सचिन पवार पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट कर दी।



जिसके बाद अधिकारी थाना पहुंच गए इसी दौरान भूमाफिया भी थाने में आ गए आरोप है कि थाना प्रभारी के सामने दबंगों ने सचिन पंवार पर हमला कर दिया। जिसके बाद ईओ ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। और भूमाफियाओं द्वारा धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया।आरोप है कि आरोपी भूमाफियाओं के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। जिसके चलते सोमवार को नाराज नगर पंचायत कर्मचारियों ने दबंग भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए सफाई और नगर की पेयजल की आपूर्ति को ठप कर दिया।



जानकारी मिलने पर मवाना एसडीएम अखिलेश यादव फलावदा थाना पहुंचे और दोनों पक्षों से जमीन से संबंधित कागजात लेकर जांच करने का आश्वासन दिया। दबंग पर कार्यवाही न होने के चलते कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप कर दी है और दबंग पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts