पटाखों की चिगांरी से बाल -बल्ली के गोदाम में आग लगने से लाखाें का सामान जलकर राख
मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के खिर्वा रोड पर दीपावली की रात को पटाखों की चिंगारी से एक बांस -बल्ली के गोदाम में आग लगने से वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खिर्वा रोड पर मंगलम हॉस्पिटल के पास दीपावली के त्योहार पर पटाखों कि आतिशबाजी से सनोज के बांस-बल्ली के गोदाम में आग लग गई। जिसमें रस्सियां व सेट¨रग से संबंधित कुछ अन्य सामान भी बिकता है। अचानक बांस-बल्लियों में आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। परंतु आग इतनी तेजी से फैली की आग काबू से बाहर हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। परंतु तब तक आग से सब कुछ जलकर राख हो गया।कार्यवाहक थाना प्रभारी स्योपाल सिंह ने बताया कि देर रात पटाखे से बास बाली के गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। आग पर लेकिन सब कुछ सामान चलकर राख हो गया।
No comments:
Post a Comment