अवैध तमंचे के साथ युवक की फोटो वायरल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
मेरठ। अवैध हथियारों के साथ लोग सोशल मीडिया पर शुमार रहने का शगल बन गया है। अब किठोैर क्षेत्र के एक युवक का अवैध हथियार के संग वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पडताल आरंभ कर दी है।
वायरल फोटो किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस वायरल फोटो की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो और फोटो वायरल करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लगातार पुलिस की कार्रवाई के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
पुलिस ने कुछ समय पूर्वी अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं सोमवार को अवैध तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment