अधिवक्ताओं ने डीएम का घेराव करते  हुए राज मिस्त्री हत्याकांड पर पुलिस पर उठाए सवाल 

 बोले राज मिस्त्री हत्याकांड के आरोपी गवाहों को दे रहे धमकी

मेरठ। सोमवार को  एससी-एसटी अधिवक्ता संघ ने डीएम दीपक मीणा का घेराव किया। अधिवक्ताओं ने राज मिस्त्री इंदु शेखर हत्याकांड में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाई। उन्होंने कहा कि फरार हत्यारोपी इंदु शेखर के गवाहों को धमकी दे रहा है। जिस वजह से मृतक के परिवार के साथ गवाहों का गांव में रहना भी दूभर हो गया है। मृतक के परिवार ने संबंधित थाने को भी सूचना दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिस वजह से पीड़ित परिवार भयभीत है। डीएम ने अधिवक्ताओं को निष्पक्ष कार्रवाई और मुकदमे का जल्दी ट्रायल पर लाने का आश्वासन दिया।

संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता सतीश कुमार ने कहा कि इंदु शेखर विजयपाल के यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे। बकाया ढाई लाख रुपए का तगादा करने पर विजयपाल अपने साथियों के साथ मिलकर राज मिस्त्री इंदु शेखर को खेत पर ले गया और मारपीट कर पैर में गोली मार दी। इसके बाद बाग में जामुन के पेड़ से रस्से से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के मुख्य आरोपी विजय पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी।शनिवार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम धनपुरा के जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संजय पुत्र मूले, मोहित पुत्र प्रेमसिंह, अभिषेक पुत्र अशोक शर्मा, भोपाल पुत्र सिंगारी सिंह ग्राम धनपुरा निवासी बताए थे। अभी एक आरोपी फरार चल रहा हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि फरार आरोपी व गिरफ्तार आरोपियों के परिवार के लोग गवाह पर दबाव बना रहे हैं। अधिवक्ताओं ने गवाह व परिवार के लोगों शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts