फिल्मी-स्टाइल में किया रिश्तेदारों ने किशोरी का अपहरण

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

मेरठ।लोहियानगर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा से एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके कुछ रिश्तेदार रात में आए खाना खाया और रात होने पर घर में सो गए। लेकिन रिश्तेदार देर रात्रि उनकी भतीजी का अपहरण कर ले गए। पीड़ित परिवार ने किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

गांव घोसीपुरा के रहने वाले हमीद पुत्र जाजू का आरोप है कि रविवार को उसके घर उसके रिश्तेदार छम्मी, सज्जर, फेजाब, तय्यब, शाहरुख, दाऊद, गुड्डन निवासी गांव नरहेडा हमीद के पहुंचे इस दौरान हमीद के परिवार ने अपने रिश्तेदारों को खाना खिलाया रात होने पर सभी का बिस्तर लगाकर सुला दिया। आरोप है कि देर रात हमीद की आंख खुली तो कोई भी रिश्तेदार घर पर मौजूद नहीं था।

रिश्तेदारों का देर रात अचानक घर से गायब होना हमीद को हैरान करने लगा। हमीद ने अपनी पत्नी को उठाकर रिश्तेदारों के बारे में जानकारी की तो पत्नी ने भी जानकारी से इंकार कर दिया। इसी दौरान हामिद और उसकी पत्नी ने अपनी 15 साल की भतीजी को बिस्तर पर नहीं पाया तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।इसके बाद पीड़ित परिवार में रिश्तेदारों से जानकारी करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। तभी पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर भतीजी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

जल्द किशोरी को किया जाएगा बरामद

वहीं थाना प्रभारी लोहियानगर केपी सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है, मामले की जानकारी की जा रही है अगर परिवार वालों की बात सही है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और जल्द किशोरी को बरामद किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts