आरजीपीजी में राेजागार मेले में पहले दिन हुए छात्राओं में नौकरी के प्रति दिखा जोश
मेरठ।उद्योग अकादमिक एकीकरण,कौशल विकास प्रकोष्ठ व कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वृहद राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन आरजीपीजी काॅलेज में किया गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गैर सरकारी संगठन सृजन संचार, गुरुग्राम, हरियाणा के मेंटर शैलेंद्र जयसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात भारतीय पारंपरिक पद्धति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने पौधा देकर शैलेंद्र जयसवाल का स्वागत किया । दो दिवसीय वृहद राष्ट्रीय रोजगार मेले में तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र से संबंधित 18 कंपनियों - टीडीएस प्लेसमेंट्स एंड सर्विसेज, जोया हर्बल मैनेजमेंट सर्विस, हाईटेक इम्प्लॉयी मैनेजमेंट सर्विस, एस.आई.एस.एस. मेरठ, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस को एलटीडी, भारत एक्सा लाइफ इंश्योरेंस को, पुखराज हेल्थ केयर, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एस.एस. इंस्टीट्यूट फीमेल हर्बल क्लीनिक इत्यादि द्वारा छात्राओं को पूर्णकालिक एवं अंशकालिक (वर्क फ्रॉम होम ) रोजगार प्रदान किए गए। जिन्होंने न्यूनतम 12 हजार और अधिकतम 27 हज़ार वेतन का प्रावधान रखा। कुल 1259 रिक्त पदों के लिए 1408 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित इस रोजगार मेले में हजारों अभ्यर्थियों ने sevayojan.up.nic.in एवं NCS.GOV.IN पोर्टल पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन किया। जो छात्राएं किन्हीं कारणवश आवेदन करने में असमर्थ रहीं उनकी सुविधा के लिए महाविद्यालय द्वारा प्रांगण में 8 काउंटर बनाए गए जिनमें से एक काउंटर दिव्यांग लड़कियों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से बनाया गया। कांउटर पर पहुंचकर सैकड़ों छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। बाहरी अभ्यर्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए महाविद्यालय द्वारा रनर्स (NCC, NSS, रेंजर्स और प्रीफेक्ट छात्राएं ) की व्यवस्था की गई। जिन्होंने कंपनियों तक अभ्यर्थियों की पहुंच को सुगम बनाया। चिकित्सीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल एड कमेटी द्वारा मेडिकल हेल्प डेस्क प्वाइंट बनाया गया। जहां बिना समय नष्ट किए प्रारंभिक उपचार किए गए। अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता] व्यक्तित्व एवं मौखिकी के आधार पर किया गया। 372 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते समय महाविद्यालय में मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री नूपुर गोयल उपस्थित रहीं। सुश्री नूपुर गोयल का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या ने पौधा देकर किया। इस मौके पर चयनित 372 अभ्यर्थियों को मुख्य विकास अधिकारी सुश्री नूपुर गोयल,सहायक निदेशक श्री शशिभूषण उपाध्याय, प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए। रोजगार मेले में चित्रकला विभाग, गृहविज्ञान विभाग एवं विज्ञान विभाग द्वारा लगाए गए 'हुनर हाट’ ने महाविद्यालय में आए सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
'हुनर हाट’ का उद्घाटन गैर सरकारी संगठन सृजन संचार के मेंटर श्री शैलेंद्र जयसवाल द्वारा किया गया । इस हुनर हाट में छात्राओं में हस्तनिर्मित साड़ियां, सूट, हेयर एक्सेसरीज, कुशन, राजस्थानी कैंडल जोड़ा, लैंडस्केप पेंटिंग, आध्यात्मिक पेंटिंग, मिरर पेंटिंग, मिट्टी से निर्मित दीपक, कैंडल स्टैंड, ईयरिंग, लिप्पन आर्ट, वॉल हैंगिंग इत्यादि के साथ गोलगप्पे, पापड़ी चाट, भेलपुरी, ढोकला, लोबिया चाट, दही बड़ा, मिलेट पेस्ट्री, इडली सांभर, सिकंजी, शकर कंदी चाट, पॉपकॉर्न के स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर मेरठ मुख्य विकास अधिकारी सुश्री नूपुर गोयल , राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी श्री मेघनाथ सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंघल व श्रीमती प्रीति द्वारा स्वीप योजना के अंतर्गत मतदान शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात् 'मतदान का महत्व' विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कियागया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सहायक निदेशक श्री शशिभूषण उपाध्याय, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी, राजू यादव,ओमदत्त, कार्यक्रम की संरक्षिका प्रो नीना बत्रा एवं प्रभारी प्रो0 अंजुला राजवंशी मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो सानिका चौधरी, प्रो0 पूनम लखनपाल, प्रो अनुराधा, प्रो0 अनुt रस्तोगी, प्रो कुमकुम पारिक, प्रो नीलम सिंह, प्रो0 कल्पना चौधरी, प्रो अपर्णा वत्स, प्रो0 रजनी श्रीवास्तव, प्रो भावना मित्तल, प्रो ममता उपाध्याय, प्रो छाया तेवतिया, डॉ पूनमलता सिंह, डॉ0 दीक्षा यजुर्वेदी, स्वाती मिश्रा,पूजा सरोज, प्रियंका, नेहा टंडन, मि0 मरगूब समेत विभिन्न कमेटियों जैसे- उद्योग अकादमिक एकीकरण, कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, कौशल विकास प्रकोष्ठ, छात्र कल्याण परिषद् , मीडिया सेल, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, मेडिकल एड कमेटी, कंप्यूटर सेल इत्यादि का सहयोग रहा। महाविद्यालय के सचिव श्री पुनीत सेठ जीने इस श्रेष्ठ कार्यको सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment