बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक

बोले बोले एसपी ट्रैफिक आपकी जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है

मेरठ। जनपद में चल रहे यातायात माह के तहत सोमवार को बेगमपुल चौराहे पर बिना हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक अपने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहनकर सड़कों पर लेकर निकले दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया।

एचपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने  ऐसे वाहन चालकों से कहा  जो बिना हैलमेट पहले दुपहिया वाहन चला रहे थे ऐसे वाहन चालकों को रोक कर कहा कि घर पर आपका  कोई इंतजार कर रहा है आपकी जान बहुत कीमती है।ऐसे वाहन चालकों को जब एसपी ट्रैफिक ने गुलाब का फूल दिया तो वह काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे उन्होंने आगे से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का वचन दिया।यह अभियान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सहयोग से जिले भर में चलाया गया।मंडल के अध्यक्ष सचिन चोपड़ा का कहना था कि घर से निकलते समय सर पर हेलमेट जरूर पहनें इससे आपकी जान बच सकती है सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल हजारों की तादात में हादसे में मारे जाते हैं।इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें और अपने को सुरक्षित रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts