नन्हें मुन्हों ने धूमधाम से मनाया दीपाली उत्सव
मेरठ। शास्त्री नगर सी ब्लॉक स्थित धर्म वेद इंटनरेशनल स्कूल किंडर गार्डन में दीपावली महोत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगोली और पटाखों के द्वारा कार्यक्रम का आंनद लिया।
प्रबंधक कमला सक्सेना और प्राचार्य शिप्रा सक्सेना सक्सेना और सपना तोमर रचना तोमर श्रुति सक्सेना इरा सक्सेना नए कार्यक्रम की तारीफ की। इस दौरान प्रधानचार्य ने दीपावली का महत्व नन्हें मुन्हों को बताया। इस दौरान छात्र और छात्राओं प्राप्ति, भव्य , तृषा लक्ष्, तनिष्क, मानवी,अथर्व, आध्या ख् आदि ने रंगोली बनाई और डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment