पैराडाइज़ क्रिकेट क्लब व लैम्फोर्ड ने अपने अपने लीग मैच जीते
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दो मैच खेले गये। पैराडाइज क्रिकेट क्लब व लैम्फोर्ड ने अपने -अपने लीग मैच जीते ।
पहले मैच मे टॉस रॉयल किंग ब्रदर्स ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पैराडाइज़ क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 151 रन बनाये। नितिन 47, रिशी 44 ने रन बनाये। आस मोहम्मद व सनी काकरान को दो दो एंव आदेश को एक विकेट मिला। रॉयल किंग ब्रदर्स 17.3 ओवरों मे 113 रन पर पूरी टीम आऊट हो गयी। सनी काकरान ने 45 रन बनाये। नितिन व मोहित को तीन तीन, रिशी को दो विकेट मिले। मैन ओफ दा मैच का पुरुस्कार रिशी को दिया।
दूसरे मैच मे टॉस लैम्फोर्ड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 187 रन बनाये। सन्नी भाटी 102, कपिल चौहान ने 20 रन बनाये। अजय बालियान को तीन विकेट मिले। एम एंड वाय फैथ इलेवन 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 144 रन बनाये और मैच हार गयी। सुमित सिंह 52, अमित त्यागी 32, रवि ने 20 रन बनाये।बॉलिंग : बनी और कपिल चौहान ने दो दो , इमरान ने 1 विकेट लिया। मैन ओफ दा मैच का पुरुस्कार मुख्य अतिथि करन वाधवा दी आनंद फ्रैश चिकन के मालिक और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी द्वारा सनी भाटी को दिया गया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि सोमवार को दो मैच खेले जायेंगे।
No comments:
Post a Comment