बाल दिवस पर बच्चों ने देश और समाज को प्राथमिक बताया -अंजु पांडेय

 मेरठ। बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा प्राइमरी शिक्षा सदन गढ़ रोड पर बाल दिवस व दीवाली उत्सव का आयोजन किया गया। सचिव शिवकुमारी ने बच्चों को बताया कि चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस नाम क्यों दिया गया चाचा नेहरू क्यों बच्चों को प्यार करते थे ।



अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा कि हमें नेहरू जी की बातों को याद कर एक दूसरे से प्यार व्यवहार करना चाहिए छोटे बड़ों का सम्मान करने से ही हम सब के प्यारे बन सकते हैं। इस अवसर पर 4-5 क्लास के बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी बच्चों ने उपहार पाए व 21 छात्राओं  ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुति पर सुंदर ड्रेस प्राप्त की छोटे छोटे सभी बच्चों को उनके इस्तेमाल की सुंदर-सुंदर वस्तुएं दी गई साथ ही संस्था द्वारा खाने का सामान वितरित किया गया। सभी बच्चों को सुंदर-सुंदर उपहार देकर बाल दिवस पर दिवाली उत्सव मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल मालती  व टीचर्स ने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की कि जब आप द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है तो बच्चे खुश रहते हैं और बच्चे आपके बताएं रास्तों पर चलते हैं।आपका सहयोग हमेशा हमारे स्कूल को मिलता रहे ऐसी उन्होंने इच्छा प्रकट की। संस्था सदस्य उपाध्यक्ष क्षमा चौहान, सुधा अरोरा, अमिता अरोड़ा, पल्लवपुरम् क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, दीप्ति आदि का सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts