लिसाड़ी गेट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
पुलिस ने छापेमारी कर युवक युवतियों को लिया हिरासत में
मेरठ। शहर के कबाडी बाजार से कोठे तो बंद हो गये है। लेकिन वहां से अब यह शहर के कई इलाकों मेें चला गया है। जिसके कारण आसपास का मौहाेल खराब हो रहा है। शनिवार को रशीद नगर में एक मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का विराेध स्थानीय लोगों ने कर दिया। मौके से एक किशोरी व सहित एक युवक को पकडने के साथ मकान मालकिन को पकड लिया मौके पर पहुंची पुलिस तीनों केा अपने साथ ले गयी। जहां उनसे पूछताछ जारी है।
पिल्लोखड़ी चौकी क्षेत्र रशीदनगर स्थित फूलवाली गली में आबिद का मकान है। मोहल्ले वासियों के अनुसार आबिद की पत्नी करीब एक वर्ष से अपने मकान में जिस्म फ़रोसी का धंधा करा रही है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि मामले की जानकारी कितनी बार पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं। शनिवार को मकान में एक 15 वर्षीय किशोरी एक युवक के साथ मकान में जाते देखकर हंगामा कर दिया हंगामा बढ़ता देख किशोरी और युवक मकान से निकाल कर भागने लगे तभी मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को भी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने किशोरी व युवक शाहिद मकान मालिक की पत्नी को रियासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पिल्लोखडी चौकी प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि जिस्म फरोशी के धंधे का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया था तीन लोगों को हिरासत में दिया गया है पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment