नौसेना में तैनात पति ने दंत चिकित्सक पत्नी से दहेज में मांगी बीएमडब्ल्यू कार

 पति समेत सुसरालियों पर दहेज का मुकदमा दर्ज 

मेरठ। नौसेना में तैनात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी दंत चिकित्सक से दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और 14 लाख रूपये की  मांग की है।  दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर दंत चिकित्सक महिला के सााथ मारपीट की गई और उसको तलाक देने की धमकी भी दी गई है। महिला दंत चिकित्सक ने पति व उसके परिजनों के खिलाफ गंगा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट  गयी है। 

 गंगानगर  की रहने वाली दंत चिकित्सक महिला के अनुसार उसकी शादी 2020 फरवरी में दिल्ली द्वारका निवासी नौसेना में तैनात श्रीकांत से हुई थी। शादी के तीन महीने बाद दंत चिकित्सक महिला मई 2022 में एम्स की परीक्षा की तैयारी के लिए अपने घर मेरठ आ गई थी। उसके बाद से ही वह मेरठ मायके में रह रही है।दंत चिकित्सक महिला का आरोप है कि ससुराल वाले बीएमडब्ल्यू कार और 14 लाख की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न होने तक पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं हैं। थाना गंगा नगर पुलिस ने महिला डेंटिस्ट के पति श्रीकांत, ससुर सुरेश कुमार, सास राजकला और ननद अर्चना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts