घटते भूगर्भ जल स्तर को लेकर पानी पंचायत
मेरठ। घटते हुए भूगर्भ जल स्तर पर सामाजिक संगठन अब सामने आने लगे है। इसी को लेकर सारथी सोशल वेलफेयर सोसाईटी ने इंचौली गांव में 195 वी "पानी पंचायत" का आयोजन किया । जिसमें ग्रामीण महिलाओं को संस्था की ओर से समरसिबंल से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आग्रह करते हुए पानी को बचाने के लिए जागरूक किया गया।
जिसमें संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे द्वारा महिलाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । उन्हें घरेलू दैनिक कार्यो मे जल बचाव के उपायों से भी अवगत कराया। साथ ही गाँव मे हो रहे समरसेवल से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए उनसे आग्रह किया,कि वे छोटे छोटे कार्यो के लिए समरसेवल चला कर पानी बर्बाद न किया करे। उन्हाेंने बताया जमीन के नीचे सिमित मात्रा पानी है। इसका दुरूपयोग करने से बचे। वरना आने वाले समय पर पानी के लिए तरसना पडेगा। इस दौरान कार्यक्रम में आयी सभी महिलाओं को संस्था उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन द्वारा सभी को जल सरंक्षण की शपथ दिलायी गयी। सभी पानी को बचाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment