भाई ने चचेरे भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घटना को अंजाम देने से पहले भाई को पिलाई शराब फिर मारी गोली
मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के बाफर गांव में भाई ने ही चचेरे भाई को हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह क्या है फिलहाल पता नहीं चल सकी है।पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया है।
मृतक विनीत पुत्र जयचंद फार्म हाउस में चौकीदारी करता था। जयचंद की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम मोहित, विनीत को अपनी बाइक पर बैठाकर फार्म हाउस पर ले गया। वहां दोनों ने बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद मोहित, विनीत को घर छोड़ने जा रहा था। तभी दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ है। और मोहित ने चचेरे भाई विनीत को कनपटी में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर मोहित फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि विनीत 4 भाई हैं। अन्य तीन भाई मजदूरी करते हैं। विनीत शराब पीने का आदी था, इसके चलते शादी के दो साल बाद ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि बाफर गांव निवासी मोहित पुत्र ओमपाल ने अपने चचेरे भाई विनीत उम्र 30 साल की हत्या कर दी है।
No comments:
Post a Comment