विशेष संप्रदाय लैब कर्मचारी के साथ अस्पताल के बाहर मारपीट 

मेरठ। गढ़रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल चर्चाओं में बना हुआ है अभी कुछ दिन पूर्व ही सरधना विधायक ने हॉस्पिटल में धरना दे दिया था। जिसको लेकर विधायक के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया गया वहीं विधायक बार-बार प्रेस वार्ता कर नियुक्तिमा हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं मंगलवार को नियुक्तिमा हॉस्पिटल से फिर एक मामला प्रकाश में आया है जहां लैब में काम करने वाले विशेष संप्रदाय के युवक के साथ मारपीट कर दी गई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसे पुलिस के पास नहीं जाने दिया।

घटना मंगलवार की शाम की है। लैब में कार्यरत आफिस हॉस्तिटल के बाहर जा रहा था। जैसे ही वह अस्पताल से बाहर निकला तभी चार पांच युवकों ने उसे बैल्ट से पीटना आरंभ कर दिया। युवकों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली किसी तरह आसिफ जान बचा कर अंदर की और भागा। जहां पर घटना की जानकारी के बाद अस्पताल के  चिकितसकों ने उसका उपचार कराया। आसिफ का आरोप  है  कि  लैब में काम करने वाले शुभम, अंशुल और कार्तिक ने की मारपीट है। उसने बताया कि मारपीट की योजना  सुबह से ही चल रही थी। उसने बताया कि कोविड के बाद से ही अस्पताल में विशेष समुदायों के खिलाफ वहां के अन्य कर्मचारी अभ्रद भाषा का प्रयोग करते है। इसके बारे में वह कइ बार अस्पताल प्रशासन को बता चुके है। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं  जा रही है। 

 वहीं इस मामले में अस्पताल के निदेशक डा संदीप गर्ग का कहना है। जिस कर्मचारी के मारपीट  हुई वह अस्पताल के बाहर हुई। जान बचाकर वह अंदर आया था जहां पर उसकी ड्रेसिंग कर दी गयी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts