कक्षा 11 व 12 के छात्रों को करियर के विविध विक्ल्पों की दी जानकारी
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को एक कक्षा 11 व 12 के छात्रों के लिए केरियर को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द लेक्सिसन ऑफ चॉइस विषय को आधार बना कर करियर के विविध विकल्पो को बडे रोचक एवं मनोरंजन रूप से प्रस्तुत किया। इस टेड कान्फ्रेस में छात्रों ने बदलते हुए समय के साथ आ रहे नए करियर नए विकल्पों ,उनकी तैयारी,सबंधित परीक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment