आभूषणों को बरामद कराने के लिए एसएसपी से मिला सराफा प्रतिनधि मंडल 

 मेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई घटनाओं के संदर्भ में ,एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से उनके आवास पर भेंट की। सर्राफा व्यापारियों ने  आशीष वर्मा और अशोक वर्मा का सोना लेकर फरार हुए बंगाली कारीगर की गिरफ्तारी एवं सोना बरामद की मांग की। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के अपराधियों की धर पकड़ से और पूरे माल की बरामदगी से, अन्य जो इस प्रकार की घटना करने की सोच रहे हैं ऐसे लोगों के इरादों पर रोक लगेगी और हमारे व्यापार  के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

 थाना ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत सर्राफा बुलियन कारोबारी अर्चित जैन का सवा करोड़ से अधिक का शुद्ध सोना लेकर फरार हुए व्यक्ति अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर होने पर रोष व्यक्त किया गया तथा सोने की बरामदगी के विषय में कहा गया। थाना दिल्ली गेट के अंतर्गत पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी विनोद वर्मा के कर्मचारी से सोने की चूड़ी व चांदी ठगने का जो मामला हुआ था , उसमें भी अभी तक अपराधी पकड़ से बाहर हैं। मेरठ के एक सर्राफा कारोबारी योगेश अग्रवाल, मैसर्स शगुन ज्वैलर्स को राजकोट के एक व्यापारी ने कुछ चांदी की मूर्तियां दिखाकर आर्डर लिया और बैंक खाते में सवा तीन लाख रूपये का आरटीजीएस प्राप्त करने के बाद भी चांदी की मूर्तियां डिलीवर नहीं करी। राजकोट के अन्य सर्राफा कारोबारियों से पता करने पर पता चला कि, वह जल्पेश प्रजापति मेरठ ही नहीं अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरह लोगों के साथ फ्रॉड कर चुका है और उस पर काफी जगह मुकदमा दर्ज है। 

           उसके संदर्भ में भी पुलिस कप्तान से सर्राफा व्यापारियों ने कठोर कार्यवाही करने की अपेक्षा रखी। एड्रेस वेरीफिकेशन के संदर्भ में भी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि हम लोग लगभग 1000 कारीगरों का एड्रेस आदि का विवरण एकत्रित कर चुके हैं। उसके वेरिफिकेशन के लिए पुलिस से सहयोग अपेक्षित है। अन्य लोग एड्रेस वेरीफिकेशन में रुचि नहीं दिखा रहे। इसके लिए आपको अपनी टीम गठित कर, सहयोग करना पड़ेगा। उसके बिना हमारा एड्रेस वेरीफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन का कार्य आगे नहीं बढ़ सकता। आने वाले त्यौहारी दिनों में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने की भी मांग की गई। साथ ही मार्केट के अंदर ई-रिक्शाओं पर भी रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन   के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल, अजय जैन,अर्चित जैन, आशीष वर्मा, अशोक वर्मा आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts