भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया नेसरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मेरठ। लौह पुरुष सरदार पटेल को 148 वी जयंती पर माल्यार्पण करते हुए आलोक सिसौदिया ने सरदार पटेल के जीवन पर बोलते हुए कहा कि सरदार साहब भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री बने, उन्होंने आजादी के बाद देश में565 रियासते को एक कर देश को एक सूत्र में पिरोई थी, जिनको एक करने का चुनोती व असम्भव कार्य भी कर दिखाया ।पटेल जी का जन्म गुजरात के नडियाद के साधरण किसान परिवार में 31 अक्टूबर 1857 में हुआ था । आपका विवाह झावेर बा के साथ हुआ 18 वर्ष की उम्र में हुआ था ।1910 में आप इंग्लैंड गए वहा से आपने कानून की पढ़ाई की और वहां से लौटकर अपने अहमदाबाद में वकालत शुरू करी और जल्द एक प्रतिष्ठित वकील के रूप में नाम कमाया लेकिन गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर अक्टूबर 1917 में आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। आजादी के आंदोलन में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा, 1918 में खेड़ा आंदोलन का एक बहुत बड़ा आंदोलन अपने खड़ा किया 1928 में बारडोली सत्याग्रह आंदोलन सफल होने के बाद उनके सरदार की उपाधि दी गई, महात्मा गांधी ने उनके साहस और व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें लोह पुरुष की उपाधि भी दी ।।आजादी के बाद जहां आप उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया वहीं संविधान निर्माण में भी उनकी एक बहुत बड़ी भूमिका रही और वह संविधान सभा के वरिष्ठ सदस्य भी रहे। इस अवसर पर ,आलोक सिसोदिया ने मेरठ मेडीकल कालेज प्रांगण में पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ मे ओमकार सिंह ,संजीव सोलंकी ,अमित मांगलिक, रवि मोहन, संजय,राकेश गौर, अजय गोयल ,ब्रजभूषण शशांक जैन, अतुल, मुकुल आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment