रालोद ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
मेरठ। लोकदल ने सरकार वल्लभ पटेल की जयंती व इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनाकर एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन डीएम को सौंपा ।
जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ के नेतृत्व में मेरठ स्तिथि चरण सिँह पार्क कमिश्नरी में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने देश के मजबूत स्तम्भ रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में ढालने पर बल दिया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि हमें देश की महान हस्तियों की जीवन शैली से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय लोकदल का परचम देश के कोने-कोने तक पहुँचाना है। श्रद्धांजलि सभा के बाद जिला अध्यक्ष मातलूब गौर्ड के नेतृत्व में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एमएसपी पर कानून बनाने एवं किसानों की समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया. जिलाधिकारी ने चरण सिंह पार्क पहुंच कर राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन को प्राप्त किया।राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में मुख्य रूप से तुरंत आलू, धान, गन्ना आदि सभी क़ृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य तय करते हुए एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की गयी. आलावा निम्न मांग सरकार से की गयी है।
ये रही मांगे
--इस वर्ष के गन्ना मूल्य का निर्धारण तुरंत करने.
-- प्रदेश के कई जिलों में धान की फसल पानी के आभाव में सूख गयी गई है, जिसकी वजह से अनेक किसानों पर आर्थिक संकट आ गया हैं, सरकार से मांग की गयी हैं कि सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.
प्रदेश भर में बिजली विभाग द्वारा किसानों पर जितना भी जुर्माना लगाया गया है, उक्त जुर्माने को माफ करने की मांग की गई है.
--फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान किए जाने की भी राष्ट्रीय लोकदल ने मांग की है.
--आवारा पशुओं की वजह से किसानों को अत्यधिक मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है. आवारा पशु फसल बर्बाद करते हैं और किसान लाचार रहता है ऐसे में होने वाली नुकसान की भरपाई रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाने की भी मांग की गयी हैं.
इस अवसर पर सिवाल खास विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान, नरेंद्र खजूरी जी, विनय मल्लापुर, ठाकुर सुभाष गोड़ पूर्व प्रमुख सरधना, राजेंद्र जानी, ऐनुदिन शाह, संगीता धोरे, रतन सिंह, पिंटू मोड, संजय पनवाड़ी, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोहिया, प्रशांत चौधरी प्रतीक जैन जिला उपाध्यक्ष कलवा कुरैशी, सुबोध भदोडा अनुराग पूनिया, मयंक तरार राहुल पूनिया जीशान सिद्दीकी मेहरपाल चंद्रवीर फौजी, अक्षय अटलपुर, नईम सागर, आरिफ, इस्लामुद्दीन, शब्बू लवड़, सतपाल यादव कुलवंत सोलंकी ओमप्रकाश करनावल फूल कुमार विनय कुमार फौजी धर्मपाल निलोहा अशोक नजीर गोताना आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment