बिजली बंबा बाईपास से हापुड़ के लिए रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता

मेरठ। हापुड़ में आज होने वाले अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन के लिए भाजपा कार्यकर्ता सौ बसों और सौ दोपहिया वाहनों से पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता रवाना हो गए। सुबह साढ़े 10 बजे बिजली बंबा बाईपास पर सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसके बाद वहां से सभी एक साथ रवाना हुए।

कार्यकर्ताओं की मॉनीटरिंग के लिए कैंप लगा गया। कैंप में महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, सरोजिनी अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, संयोजक संजय त्रिपाठी व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहें। लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति समाज का समीकरण बदलने में अहम रोल रहा। ऐसे में भाजपा अनुसूचित जाति समाज को संगठन में जगह देने से लेकर दूसरे जिम्मेदार कार्यों में साथ लेकर चल रही है। इस सम्मेलन में 60 हजार से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts