फैशन डिजाइनिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,  के गृह विभाग द्वारा फैशन डिजाइनिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका चौधरी, डीन प्रो. किरण प्रदीप जी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनीता गुप्ता  एवं एक्सपर्ट टीम द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर The Professional Institute of Tally Ghar की सेंट्रल हेड सुश्री रज़िया अंसारी एवं टीम द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग विषय एवं इसकी उपयोगिता से परिचित कराया गया। साथ ही पुराने घरेलू वस्त्रों का प्रायोगिक माध्यम से पुनः उपयोग करना सिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में एक्सपर्ट टीम द्वारा प्राचार्या जी एवं गृह विज्ञान विभाग को हस्त निर्मित भेट दी गई। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. (डॉ) अलका चौधरी जी का सानिध्य समस्त छात्राओं को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्रवक्ता गण एवं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का निर्देशन एवं संयोजन विभागाध्यक्षा सुश्री कालिंदी सिंह द्वारा किया गया एवं सुश्री संध्या यादव, कृतिका पाल, सुश्री आकांक्षा और सुश्री निधि का सराहनीय सहयोग रहा। मंच संचालन राशि जैन द्वारा किया गया। अन्य सहयोगी  मनोज, बेबी रहें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts