कैंट बोर्ड का सदर अरविंद पुरी रजबन व लाल कुर्ती में चला अवैध निर्माणों पर हथौड़ा

सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध होगी करवाई: सीईओ  
मेरठ। कैंट बोर्ड द्वारा को कैंट क्षेत्र के सदर अरविंद पुरी रजबन व लाल कुर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर जमकर चला हथौड़ा अवैध निर्माण कर्ताओं में मची अफरा तफरी  और सदर में कार्रवाई के दौरान अधिकारी को धमकाने की हुई नाकाम कोशिश हुई नोंकझोंक आखिर पीछे हटना पड़ा निर्माण पर चलता रहा हथौड़ा। 
 मंगलवार को यह कार्रवाई छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर की गई कैंट में चल रहे अवैध निर्माणों को लेकर छावनी परिषद को मिली शिकायतों के बाद के एक बार फिर कैंट बोर्ड जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड ने कमर कस ली है  स्क्वाड ने सदर के वार्ड नंबर 6 अरविंद पुरी निकट दुर्गाबाड़ी काली मंदिर पर बड़े स्तर  पर चल रहे  सतीश खैरात के अवैध निर्माण से शुरुआत की और अवैध खड़े पीलरों पर घन बजा दिया इस कार्रवाई के दौरान को निर्माण सामग्री जप्त की गई मौके पर मौजूद भाग खड़े हुए इसके अलावा रजबन स्थित 114 कराईगंज पूरन पुत्र रामलाल, बाबू चंदा सोनकर ठंडेल मोहल्ला रजबन, लालकुर्ती  259 हंडिया मोहल्ला दिलीप सोनकर पुत्र सन्ने के अवैध निर्माणों पर हथौड़ा चलाया गया। इन अवैध निर्माण की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण कर्ताओं में अफरा तफरी मच गई उधर ही सीईओ ज्योति कुमार ने  अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कहा कैट बोर्ड धवस्तीकरण स्क्वाड लगाया हुआ है अवैध निर्माण पर  निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts