सरदार पटेल की जयंती पर छावनी परिषद द्वारा रन फॉर यूनिटी (दौड़) कार्यक्रम में 1200 लोगों ने प्रतिभाग किया


प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर रफी उल्ला खान व सीईओ ज्योति कुमार ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में छावनी परिषद मेरठ द्वारा "रन फॉर यूनिटी" (दौड़) का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1200 लोगों ने प्रतिभाग किया। दौड़ का आयोजन व्हीलर क्लब माल रोड से प्रारंभ होकर भगत चौक बी. सी. लाइन से होते हुए गांधी बाग के क्रिकेट ग्राउंड पर समापन हुआ समापन के बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद मेरठ द्वारा समस्त प्रतिभागियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 'रफी उल्ला खां (पूर्व क्रिकेटर), सतीश चन्द शर्मा (नामित सदस्य),  ज्योति कुमार मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने दौड़ के प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार के नेतृत्व में चलाए जा रहे     "स्पेशल कैंपिंग 3.0"(02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023) कार्यक्रम का समापन भी किया गया जिसके अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वह "स्पेशल कैंपिंग 3.0" के दौरान नुक्कड़ नाटक, कल्चर प्रोग्राम, स्लोगन कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, उत्कर्ष सफाई मित्र अवार्ड, स्वच्छता दूत अवार्ड व स्वच्छ स्कूल श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, स्कूल व स्वच्छता दूत इत्यादि को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 'रफी उल्ला खां (पूर्व क्रिकेटर)', सतीश चन्द शर्मा (नामित सदस्य),ज्योति कुमार मुख्य अधिशासी अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, पीयूष गौतम, वी. के. त्यागी, हितेश कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद गुप्ता, अवधेश यादव, योगेश यादव, अभिषेक गंगवार, राजकुमार शर्मा अनुराग आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts