दलित राजमिस्त्री के हत्या में आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मेरठ। पिछले दो दिनों से डीएम व एसएसपी कार्यालय के प्रदर्शन से दबाव में आयी इंचौली पुलिस ने सधारणपुर गांव में छह दिन पूर्व दलित राजमिस्त्री की हत्या के मामले में आधा दर्जन  हत्याराेपियों को मंगलवार को अखिरकार गिगरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के पास से हत्या में प्रत्युप्त हथियार को बरामद किया है। 

 बता दें थाना इंचौली क्षेत्र के साधारणपुर  गांव में पांच दिन पूर्व राजमिस्त्रीइंदु शेखर  की दबगों ने इस कारण गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके दबंग पर मकान बनाने के लिए 2.5लाख रूपये बकाया थे । इस मामले में पांच दिन बाद भी आरोपियो की गिरफ्तारी न होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए हत्या  के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व पीडित परिवार को पांच करोड की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व कृषि पटटे की मांग थी। गरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दीथी। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को भीम आर्मी  ने  प्रदर्शन कर हत्याकांड के आरेापियों की गिरफ्तारी की मांग थी।  प्रदर्शन से घबराए मेरठ पुलिस प्रशासन ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्द्रशेखर हत्याकांड के मामले में विजयपाल पुत्र गुरूचरण निवासी ग्राम धनपुरा थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ उम्र 50 वर्ष, संजय पुत्र मूले उम्र 35 वर्ष, मोहित पुत्र प्रेम सिंह उम्र 30 वर्ष, अभिषेक शर्मा उम्र 21 वर्ष, भोपाल पुत्र सिंगारी सिंह उम्र 28 वर्ष सभी समस्त निवासीगण ग्राम धनपुरा थाना परीक्षितगढ मेरठ और अमित उर्फ अंकित मावी पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में एससी एसटी एक्ट बनाम विजयपाल पुत्र गुरूचरण, हर्ष पुत्र विजयपाल व सुन्दर पुत्र गुरूचरण एवं 02 नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल बरामद की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts