राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड व कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकता दौड़ व एकता शपथ के साथ-साथ महाविद्यालय के सूचना एवं रोजगार प्रकोष्ठ व सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ तथा चाणक्य आईएएस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं को आईएएस व पीसीएस परीक्षा की तैयारी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देना था।
कार्यक्रम में चाणक्य आईएएस एकेडमी से डायरेक्टर एके वर्मा, डॉक्टर विनोद सिंह, जो कि झारखंड राज्य के पूर्व एसडीएम भी रह चुके हैं व श्री अमित सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को प्रशासनिक सेवा के लिए आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने चाणक्य आईएएस अकैडमी से पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्राओं के हित में अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूचना एवं मंत्रणा केंद्र से करियर काउंसलर श्री ललित कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय की रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर भारती दीक्षित, डॉक्टर शबीना परवीन तथा डॉक्टर डेज़ी वर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य सम्मानित प्राध्यापक प्रोफेसर मंजू रानी तथा प्रोफेसर अनीता गोस्वामी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम भंडारी ने किया।
No comments:
Post a Comment