अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाला पकड़ा गया

 विपक्षियों को सजा दिलाने के लिए रची थी साजिश

हाथरस। अपने अपहरण की साजिश कर दूसरों को फंसाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

 गत 4 अक्टूबर को थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव खिटौली के शैलेन्द्र कुमार उर्फ शैलू आलू बेचने के लिए अलीगढ़ जिले के पनेठी स्थित गायत्री कोल्ड स्टोर  मोटरसाईकिल से गया था।लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसकी मोटरसाईकिल गोपालपुर गांव के पास बम्बे पर खड़ी मिली थी।  थाना  कोतवाली हसायन पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। 

पिता रामवीर की तहरीर पर उसी रात शैलेन्द्र उर्फ शैलू का हत्या के उद्देश्य से अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में अपने पारिवार के ही मनोज कुमार , प्रवेन्द्र कुमार उर्फ किट्टू पुत्रगण मन्नेश कुमार व बल्देव उर्फ गुलशन पुत्र मनोज कुमार निवासीगण गांव खिटौली थाना हसायन तथा आशू पुत्र खेतपाल निवासी पुन्हेरा थाना जलेसर एटा के विरुद्ध धारा 364 भादवि का मुकदमा दर्ज कराया गया। 

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। स्वॉट/एसओजी टीम व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया।कोतवाली हसायन पुलिस एवं स्वाट/एसओजीटी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयास, धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेन्स व अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से अपहृत द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश कर प्रतिपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराये जाने के उद्देश्य से स्वयं गायब होकर झूठा अभियोग पंजीकृत कराया जाना सामने आया।खुद से अपने अपहरण की साजिश रचने वाले शेलेन्द्र कुमार उर्फ शैलू को पुलिस टीम ने ज्योता धीरपुर चौराहा बेवर मैनपुरी से सकुशल बरामद कर लिया।

 एसपी देवेश कुमार पांडे ने बताया कि अपने विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा करने के लिए स्वयं ही गायब हुए थे। उन्हें आज उनकी पुलिस टीम ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया है।

एसपी देवेश कुमार पांडे ने बताया कि कथित अपह्रत व वादी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने, झूठ साक्ष्य गढ़ने के संबंध में नियम अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts