लोकसभा चुनाव से पूर्व बसपा में बड़ा एक्शन
मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम सहित तीन बीएसपी से आऊट
मेरठ। जिले मे बहुजन समाज पार्टी ने बडा एक्शन लिया है। बसपा के मंडल प्रभारी समेत दो अन्य लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह कार्रवाई पार्टी की गतिविधियों की अवहेलना पर की गयी है।
जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने एक चिट्ठी जारी की है। जिसमें तीन लोगों को बसपा से निष्कासित करने की बात कही है।जिसमें बसपा मेरठ जिला यूनिट से मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, प्रवेश जाटव और राकेश फलावदा को बाहर का रास्ता दिखाया है। तीनों पर अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। इसकी रिपोर्ट विभिन्न सूत्रों से पार्टी हाईकमान तक पहुंची है। जब इन शिकायतों की जांच कराई गई तो ये जांच सही मिली है। इसके चलते इन्हें निष्कासित किया गया है।जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने बताया कि बार-बार समझाने, चेतावनी देने के बावजूद इन लोगों ने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया। इसके चलते यह कदम उठाया गया है।
वही इस मामल में मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम का कहना है। उन्हें निष्काशन की कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर जानकारी मिलती है ताे वह अपना पक्ष बहन जी के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है।
No comments:
Post a Comment