इं एन के मिश्रा, इं संजय जैन द्वारा निदेशक(तकनीकी) और निदेशक(वाणिज्य) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
मेरठ, 16 अक्टूबर, 2023। सोमवार को इं नन्द किशोर मिश्रा और इं संजय जैन द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के निदेशक(तकनीकी) और निदेशक (वाणिज्य) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. द्वारा नव-नियुक्त इं एनके मिश्रा निदेशक (तकनीकी) एवं इं संजय जैन निदेशक(वाणिज्य) को बधाई दी। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निदेशक(वाणिज्य) एवं निदेशक (तकनीकी) को विविध और बहुमुखी अनुभव है इससे विद्युत तंत्र को मजबूत करने, विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम करने और राजस्व वसूली में वृद्धि संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर एस के पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0) एवं एलके गुप्ता(वरिष्ठ सलाहाकार) द्वारा नव-नियुक्त निदेशक(वाणिज्य) एवं निदेशक(तकनीकी) को बधाई दी। इं एनके मिश्रा द्वारा बताया गया कि उभोक्ताओं को गुणवत्तापरक एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। एनके मिश्रा इससे पूर्व मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद में मुख्य अभियन्ता के पद पर तैनात थे।
इं संजय जैन मुख्य अभियन्ता लेसा, लखनऊ के पद पर तैनात थे। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने और शासन एवं भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक क्रियान्वयन कराने के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जायेगा।
इस अवसर पर धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता, संदीप पाण्डेय मुख्य अभियन्ता, मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाॅफ आफिसर, एके त्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता, मनोज कुमार जैन अधीक्षण अभियन्ता, पीके सिंह अधीक्षण अभियन्ता, राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय) आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment