अवैध निर्माण को छावनी परिषद ने किया सील

मेरठ। कैंट क्षेत्र के अंतर्गत   सदर कबाड़ी   बाजार  में अवैध रूप से तैयार की जा रही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर छावनी परिषद द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई । 

 मंगलवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता पीयूष गौतम एवं जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में छावनी परिषद की टीम  सदर कबाड़ी बाजार पहुुंची।  तत्काल कार्रवाई करते हुए  कर्मचारियों ने पुरी बिल्डिंग को घेर लिया बताया गया। अवैध निर्माण कर्ताओं ने कैन्ट बोर्ड कर्मचारियों को रोकने कोशिश भी की, लेकिन उनकी एक न चली। पीयूष गौतम ने बताया गुलशन चड्डा और पवन चड्डा के द्वारा सदर कबाड़ी बाजार में बड़े स्तर पर  अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन से तैयार की जा रही। अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए आज उसको सील कर दिया गया। उन्होंने बताया बार -बार चेतावनी के बाद भी अवैधनिर्माण कर्ता नहीं रुक रहे थे। आज पी पी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।   उन्होंने बताया कैंट क्षेत्र में चल रहे अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन पर छावनी परिषद की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अवैध निर्माण कर्ताओं को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts