प्रतियोगिता में छाया उमालोक पब्लिक स्कूल
भारत विकास परिषद द्वारा किया गया भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2023 का आयोजन
मेरठ । मंगलवार को जाग्रति बिहार के एल इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद.उत्कर्ष शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में विजयी हुए आठ विजेता स्कूल ने प्रतियोगिता की। द्वितीय चरण के प्रश्न मंच में विजेता स्कूल की जूनियर और सीनियर टीमें ने भागीदारी की। जिसमें छात्रों से विभिन्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए।इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान के एल इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल व तृतीय स्थान उमालोक पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान उमालोक पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान के एल इंटरनेशनल स्कूल व तृतीय स्थान सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल ने प्राप्तकिया।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने आयोजन हेतु भारत विकास परिषद का धन्यवाद करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:
Post a Comment