पावर लूम बारदाना के गोदाम में लगी आग
लाखों रुपए का बारदाना जलकर हुआ राख
मेरठ । सोमवार को सरधना क्षेत्र के मोहल्ला धर्मपुर स्थित चौड़े रोड पर अज्ञात कारणों से पावर लूम बारदाने के गोदाम में आग लग गई, आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया, आग लगने की सूचना पाकर सरधना एसडीएम भी मौके पर पहुंचे तथा आग लगने के कारणों की जानकारी ली।
क्षेत्रीय सपा सभासद शाहिद मलिक ने बताया कि धर्मपुर चौड़े रोड पर नूर अहमद अंसारी ने अपना गोदाम बनाया हुआ है जिसमें वह पावर लूम बरदाने का काम करता है,सोमवार को तीन बजे अज्ञात कारण से गोदाम में अचानक आग लग गई, कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, शाहिद मलिक ने बताया कि उन्होंने तुरंत नगर पालिका को फोन किया और जेसीबी मंगा कर गोदाम की दीवार को तोड़ा तथा एक बड़ा टैंकर आग बुझाने के लिए भी पालिका से मंगाया गया। इसके कुछ देर बाद ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि गनीमत रही के आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही,भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बता साथी माइक पर ऐलान करते हुए पड़ोस के सभी घरों को खाली कराया। बताने की आज इतनी भयंकर थी कि पड़ोस के घर में रहने वाले लोगों ने अपना सामान निकाल कर सड़क पर रखना शुरू कर दिया काफी देर तक क्षेत्र में अपना तफरी का माहौल रहा जिसने भी सुना वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। थाना इंस्पेक्टर की पचौरी ने बताया कि आग लगने के कारणों पता है लगाया जा रहा है,
No comments:
Post a Comment