विकास भवन सभागार में संपन्न हुई जिला विद्युत समिति की बैठक 

मेरठ।  विकास भवन सभागार में  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आहूत हुयी। बैठक में विद्युत विभाग के बिजनेस प्लान में विभिन्न बिन्दुओं यथा क्षमता वृद्धि, जर्जर तारो का बदला जाना, ढीले तारो को कसवाना, लाइन शिफ्टिग जैसे मुद्दो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जनपद के विभिन्न स्थानो की बिजली समस्या और उनके समाधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधि द्वारा पूर्व में बताये गये कार्यों की समीक्षा की गई।  जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि एवं लंबित मामलो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया ग़या।

सांसद/अध्यक्ष ने कहा कि  जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विद्युत वितरण की स्थिति, विद्युत पोल एवं विद्युत लाईन की जर्जर हालत को सुधारने हेतु प्रयास किये जाये। इस अवसर पर मा0 विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, मा0 विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts