अस्पतालों में मरीजों पर ध्यान नहीं दे रहा सवास्थ विभाग
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने घेरा सीएमओ कार्यालय
मेरठ। देहात क्षेत्र में बुखार के मरीजाें की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए स्वास्य विभाग बरती जा रही लापरवाही के चलते सरधना विधायक अतुल प्रधान ग्रामीणों के साथ सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। विधायक ने सीएमओ के न मौजूद न होने पर वहां मौजूद चिकित्सकों को मरीजों के उपचार में हो रही लापरवाही पर खरी खोटी सुनााई। प्राइवेट अस्पतालों को रिकार्ड तलब कर दिया।
विधायक अतुल प्रधान ने चिकित्सकों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वर्ततान में लोग बुखार से पीड़ित है। काफी लोगों ने बुखार के कारण अपनी जान भी गवाँ दी है। चिकित्सा विभाग को पहले से ही संज्ञान में था कि बारिश का सीजन समाप्त होने के उपरान्त बुखार का प्रकोप बढता है किन्तु विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की तैयार नहीं की गयी है। जिसका खामियाजा गरीब लाचार जनता को भुगतना पड़ रहा है। समाचार पत्रों में दिन प्रतिदिन मौत की खबरें आ रही है, परन्तु चिकित्सा विभाग अभी भी सोया हुआ है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति दयनीय है। सरधना के गाँव कपसाड़, बहादरपुर, दादरी, मण्डौरा, बातनौर, बड़ागाँव, नगला हरेरू, जेवरी, पावली, जलालपुर, अलीपुर एवं भूनी अथवा आदि सैकड़ो गाँवों मे लोगों की जान जा रही है। विभाग के किसी अधिकारी ने गॉव मे न कोई कैम्प लगाया है ओर जहाँ कैम्प लगाये है वहाँ दवाईया उपलब्ध नहीं है, ओर न ही विभाग के द्वारा लोगों की सुध ली गई है। अगर अभी भी ने चेता तो जनपद में आमजन को काफी नुकसान हो जायेगा। जिस कारण हम लोग आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगे। नोडल अधिकारी डा जावेद हुसैन , डा आर के सिरोहा व डा सुधीर कुमार ने विधायक को केा बताया कि जिले के सभी हेल्थ पाेस्ट पर दवाई उपलब्ध है। गंभीर मरीजाें को मेडिकल कालेज व जिला उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
विधायक अतुल प्रधान ने जनपद में डेंगु के प्रकोप से ग्रस्त क्षेत्रो में तत्काल कैम्प लगाने और प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की तैनाती और साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेडों की अधिक व्यवस्था की मांग की ताकि जनपद के गरीब एवं जरूरतमत लोगों को समय रहते हुए ईलाज मिल सकें।


No comments:
Post a Comment