16 अक्टूबर को रालोद प्रमुख पदकधारियों को करेंगे सम्मानित 

 मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल जनपद मेरठ के गांव इकलौता और बहादुरपुर मे आगामी 16 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष  चौधरी जयंत सिंह  एशियन खेल में मैडल लेकर आए खिलाडियों को समारोह का आयोजन करके सम्मानित करेंगे

इसी परिपेक्ष में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सरधना चौधरी चंद्रवीर सिंह और संचालन मतलब गोड जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल द्वारा की गई। सभा की शुरुआत स्वर्गीय काशीराम  की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन कर किया गया।सिवाल खास विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा के राष्ट्रीय लोकदल किसने की कमरों की पार्टी है जो हमेशा किसानों को और उनके बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। 

            वहीं शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने युवाओं के अंदर जोश भरते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी खेलों के लिए अपनी विधायक निधि से निरंतर प्रयास कर खेलों की सुविधा को और ज्यादा सुचारु करने का कार्य कर रहे हैं। थाना भवन विधायक अशरफ अली खान साहब ने अपने वक्तव्य में कहां की यह सम्मान समारोह हमारी बहन बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए है महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए है और हमें उन्हें पुरजोर के साथ उसका समर्थन करना चाहिए। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा यह मेरठ की क्रांति धार है और यहां से अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा। संगठन महामंत्री अजीत राठी  ने समारोह को सफल करने के लिए आह्वान किया और कहां कि दोनों समारोह अलग-अलग कमेटी गठित कर उनकी निगरानी में हो। सभा का समापन करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी चंद्रवीर सिंह जी ने कहा की जिला अध्यक्ष मतलब गॉड की निगरानी में सारा कार्यक्रम हो और वह दोनों अलग-अलग विधानसभा की कमेटी गठित कर उनको जिम्मेदारी सौंपने का कार्य करें।  वक्ताओं में डॉ राजकुमार सांगवान नरेंद्र खजूरी  सुनील रोटा  संगीता दोहरे खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर  संजय पनवाड़ी  रणबीर दहिया विनय मल्लापुर गौरव जीटोली युवा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी प्रतीक जैन ने अपने विचार रखें।

 सभी विधायकों और अतिथियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी, अनुराग पूनिया, जिला पंचायत सदस्य अजीत प्रताप अनिकेत भारद्वाज भूरा चिंदोरी प्रदीप हुड्डा अनउदईन शाह इरशाद रिजवी प्रमोद खड़ौली कलवा कुरैशी शब्बू लवड आतिर रिजवी छात्र अध्यक्ष शिवम मलिक रतन सिंह चंद्रवीर फौजी आदि सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts