कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र 

 मेरठ। मेरठ -हापुड़ लोकसभा के सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक को बिछाने की मांग की है। 

सीएम को लिखे पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि इस वर्ष चीन में आयोजित एशियन खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने पहली बार पदकों के शतक को पार करते हुए कुल 107 पदक जीत कर विश्व में भारत का यश बढ़ाया है। यह अत्यंत गर्व का विषय है कि अपने प्रदेश के मेरठ जनपद के खिलाड़ियों ने देश में सर्वाधिक पाँच पदक अर्जित किये हैं। यह और भी अधिक गौरव का विषय है कि ये सभी पदक बेटियों ने प्राप्त किए हैं तथा राष्ट्रीय पटल पर अपनी क्षमता एवं प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

 इन पदकों में पारुल चौधरी ने 5000 मी0 दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 3000 मी० की स्टेपल चेज में रजत पदक, अन्नु रानी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक, किरन बालियान ने गोला फेंक में कांस्य पदक तथा सीमा अंतिल ने चक्का फेंक में कांस्य पदक जीते हैं। इससे पहले गत वर्षों में प्रियंका गोस्वामी ने रेस वॉक में ओलम्पिक के स्तर तक प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।

उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों को विशेषकर धावक तथा भाला फेंक के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सिंथेटिक ट्रैक की आवश्यकता है। मेरठ में सिंथेटिक ट्रैक बिछाये जाने की आवश्यकता का यह विषय  उनके  संज्ञान में पहले से ही है। सिंथेटिक ट्रैक के अभाव में खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पटियाला, बेंगलुरू अथवा दिल्ली जाना पड़ता है। महोदय, इन स्थानों पर भी वरिष्ठ खिलाड़ी ही जा पाते हैं, भविष्य की संभावनाओं से भरे हुए उदीयमान बालकों को तो सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास का अवसर ही नहीं मिल पाता। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक शीघ्र बिछाये जाने के आदेश करने की कृपा करें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts