अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कोलर्स एकडेमी में जिम का शुभारंभ 

मेरठ। गुरूद्वारा रोड शास्त्री नगर में मंगलवार को अमेरिकन प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कोलर्स में बच्चों के जिम का शुभारंभ किया गया। जिम का शुभारंभ गोल्ड मेडलिस्ट सरिता शर्मा व डा पूनम देव दत्त ने संयुक्त रूप से किया। 

 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। जिनमे योग, एरियल योग, जिम्नास्टिक्स, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम समापन से पहले सभी अतिथियों ने शुभकामना सन्देश दिए। 

         डॉ. पूनम देवदत्त ने बताया की बच्चों के समग्र शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार की फिजिकल गतिविधियाँ अत्यधिक उपयोगी होती है। महिला कांस्टेबल सरिता शर्मा जो कि वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2023 (कनाडा) की गोल्ड मेडलिस्ट हैं ने बताया की शारीरिक गतिविधियाँ बचपन से ही प्रारंभ होना अत्यंत आवश्यक हैं ताकि बच्चों का सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। डॉ. मनीष गर्ग ने अपने संबोधन में फिजिकल एजुकेशन के महत्त्व के बारे में बताया। डॉ. छवि गर्ग ने अपने संबोधन में अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल व् अमेरिकन स्कोलर्स अकैडमी के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने बताया की किस प्रकार अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कोलर्स अकैडमी में अध्यापन व् शिक्षा के अतिरिक्त फिजिकल एजुकेशन पर विशेष जोर दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से शारीरिक क्षमताओं के विकास के लिए प्रयास किया जाता हैं। डॉ. लांबा ने बताया कि विद्यालय छात्र-छात्राओं के फिजिकल विकास के लिए सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर स्कूल को-ओर्डीनेटर प्रेरणा लांबा, सेंटर हेड दिव्या गोयल, आयुषी शर्मा, शाक्षी शुक्ला, इप्सा जैन, इल्मा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्तिथ रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts