बीडीएस की रिद्धिमा ने निशानेबाजी में जीता कांस्य पदक 

मेरठः बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिद्धिमा ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके देहरादून उत्तराखंड में शहर और स्कूल का परचम फैलाया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2023.24 के लिए विभिन्न आयु समूहों और भार श्रेणियों में लड़कों और लड़कियों के लिए सीबीएसई क्लस्टर खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमें या छात्र सीबीएसई राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 1 नवंबर  से 10 नवंबर तक  सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर के खेलों की तारीखें नियुक्त की गई है।
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिद्धिमा द्वारा शूटिंग रेंज में बेहतर कला का प्रदर्शन करते  हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें बच्चों को राइफल पिस्टल और शॉटगन के माध्यम से इस मैच की स्पर्धा को बेहतर रूप दिया जाता है जिसके माध्यम से बच्चों को अपने निजी जीवन में भी मानसिक संतुलन एवं मस्तिष्क को स्थिर रखने में सहायता मिलती है। सीबीएसई क्लस्टर के अंतर्गत होने वाले इंटर स्कूल कंपटीशन में रिद्धिमा को प्रथम चरण में स्वर्ण पदक मिला जिसके बाद वह जिला स्तर पर खेलने के लिए देहरादून पहुंची और वहां पर उन्होंने तृतीय स्थान सुरक्षित करते हुए कांस्य पदक जीता और अब वह आगामी दिनों में नेशनल खेलने के लिए चयनित हो गई र्है। विद्यालय के प्रधानाचार्य  गोपाल दीक्षित  ने रिद्धिमा को प्रार्थना सभा में ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए शुभ आशीष दिया और बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना  की।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts