सुभारती फिजियोथेरेपी कॉलेज में हुआ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

 मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ज्योतिराव फुले सुभारती कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा प्रथम अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्य राज, भारतीय फिजियोथेरेपी संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजीव के.झा, अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. कार्तिक शाह एवं डीन प्रोफेसर डॉ. जैसमीन आनंदाबाई ने किया।मुख्य अतिथि भारतीय फिजियोथेरेपी संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजीव के.झा ने महत्वपूर्ण बातें दर्शाते हुए फिजियोथेरेपी के महत्व को बल दिया। उन्होंने फिजियोथेरेपी की आधुनिक तकनीक से सभी को रूबरू कराया।कार्यक्रम में ऑनलाईन जुड़ करभारत सरकार के उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री  बीएल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजन की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
डीन प्रो. डॉ. जैसमीन आनंदाबाई ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में दो वैज्ञानिक सत्रों में पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सोलो गायन और सोलो नृत्य की सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को उत्साहित किया। इस आयोजन में देश भर से लगभग 800 छात्रों और पेशेवरों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में नवीनतम तकनीकी विकास और चुनौतियों के समाधान की दिशा में बेहतर दिशा निर्देश हेतु सभी का ज्ञान वर्धन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एलुमनी मीट में उपस्थित छात्र-छात्राएं और पेशेवरों ने अपने सीनियर से सीखा और उनसे अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर डॉ. गौरव प्रताप त्यागी, डॉ. राज कुमार शर्मा, डॉ. अमित कुमार गोयल, डॉ. शिखा सिंहकी विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ उज़मा खान में किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts